चौपारण में बरही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने जनसंपर्क कर जन समर्थन के लिए मतदाताओं से की अपील
चौपारण में बरही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने जनसंपर्क कर जन समर्थन के लिए मतदाताओं से की अपील
09 Nov 2024 | 41
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण (हजारीबाग)।जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की टोलियां लेकर अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं से सीधा संपर्क और संवाद कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।इसी क्रम में बरही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय तिलेश्वर साहू के पुत्र शाह बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अरुण साहू ने चौपारण प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील किया।
इस संपर्क कार्यक्रम का आरंभ चतरा मोड़ से हुआ। सियारकोनी,तुरिया टोला,अंबेडकर टोला,दबगर टोला,बजरंग टोला,पपरो,नवापर,जमुनिया टोला,ताजपुर,मरहेरी,तेतरिया समेत 30 से अधिक गांव का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।चौपारण प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में विभिन्न मुहल्लों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू ने मतदाताओं से संपर्क साधा।
पत्रकारों से बात करते हुए अरुण साहू ने बताया की बरही विधानसभा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया,जिसके कारण आज शिक्षा स्वास्थ्य एवं सड़क परिवहन के क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे चुनती है तो सबसे पहले बरही विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी क्षेत्रों का समुचित एवं सर्वांगीण विकास किया जाएगा।दौरे के क्रम में विभिन्न मुहल्लों में अरुण साहू का मतदाताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।