बसपा प्रत्याशी ने मार्गोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया तूफ़ानी दौरा
बसपा प्रत्याशी ने मार्गोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया तूफ़ानी दौरा
10 Nov 2024 | 30
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मधुपुर।बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जियाउल हक उर्फ टार्जन ने शनिवार को मार्गोमुंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों में तूफानी दौरा किया। जियाउल हक़ ने लहरजोरी की हटिया में नुक्कड़ सभा कर लोगों को आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी जियाउल हक ने कहा कि इस बार मधुपुर विधानसभा चुनाव में मधुपुर के मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है वह किसी भी हवा हवाई नेता के बातों में नहीं आएगी। जमीनी नेता को चुनेंगे जो उनके सुख-दुख हर वक्त उनके साथ खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा और झामुमो एक ही चना के दो दाल हैं।जियाउल हक ने कहा कि हमें मतदाताओं का अपार जन समर्थन होता दिख रहा है।