केजीएमयू धर्म परिवर्तन मामला:जाकिर नाइक कनेक्शन, कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में था रमीज

केजीएमयू धर्म परिवर्तन मामला:जाकिर नाइक कनेक्शन, कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में था रमीज

14 Jan 2026 |  22

 



लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में धर्मांतरण मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है।जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है,वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं।अब जांच के बाद आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक का जाकिर नाइक कनेक्शन सामने आया है।जाकिर नाइक विदेश में कहीं छिपकर बैठा है।जाकिर नाइक एक संस्था चलाता है,जो धर्म परिवर्तन कराता है।लव जिहाद केस में गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक के मोबाइल से कई अहम वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।



मिली जानकारी के अनुसार‌ पुलिस ने डॉक्टर रमीज मलिक के मोबाइल फोन से अहम चैट्स बरामद की हैं,जो धर्मांतरण वाली साजिश से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं।पुलिस जांच में रमीज के मोबाइल से जाकिर नाइक के कई वीडियो भी मिले हैं,जिन्हें वो नियमित रूप से सुनता और देखता था।

 

मोबाइल डेटा की जांच के दौरान तस्वीरें भी बरामद हुई हैं, साथ ही कई महिला डॉक्टरों के साथ की गई चैट सामने आई है,जिनसे डॉक्टर रमीज मलिक लगातार संपर्क में था।पुलिस को पीड़िता के अलावा कई अन्य हिंदू लड़कियों के साथ की गई बातचीत भी मिली है,जिससे ये संकेत मिलता है कि रमीज एक से अधिक महिलाओं के संपर्क में था।



मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब डॉक्टर रमीज मलिक के संपर्क में रही अन्य महिलाओं से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।पुलिस ने सभी चैट्स रिकार्ड्स को फॉरेन्सिक के लिए भेजा है।वहीं इससे पहले मामले की जांच में सामने आया है कि पीड़ित डॉक्टर की शिकायत के बाद भी मामले को दबाने का प्रयास हुआ।



पीड़िता ने सबसे पहले डिपार्टमेंट के हेड सुरेश बाबू और मोहम्मद वाहिद से पूरे मामले की शिकायत की थी।दोनों ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और पांच दिनों तक मामले को दबाए रखा।इस पूरे मामले को लेकर महिला आयोग के उपाध्यक्ष ने गंभीर आपत्ति जताई है।महिला आयोग की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।


ट्रेंडिंग