वाराणसी।सियालदाह से आध्यात्मिक नगरी काशी तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन 19 जनवरी को बनारस रेलवे स्टेशन पर आएगी।बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाली यह पहली ट्रेन होगी।इससे पहले 18 जनवरी को 16 कोच वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम में सियालदाह से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।आम यात्रियों के लिए इसका संचालन वसंत पंचमी के बाद से होने की संभावना है।
बनारस रेलवे स्टेशन से इस समय खजुराहो के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन हो रहा है।दिन में आगरा कैंट जाने वाली वंदेभारत भी चलती है।अब तक अमृत भारत ट्रेन का बनारस स्टेशन से न तो संचालन शुरू हुआ और न ही कहीं से यह ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजरती है।
सियालदाह से बनारस तक संचालितन होने वाली ये पहली अमृत भारत एक्सप्रेस है।ट्रेन आम यात्रियों के लिए कब से संचालित होगी,इसका किराया कितना होगा,आरक्षण कब से शुरू होगा,रेलवे मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।
ट्रेन का स्टापेज जो दिया गया है,वह बनारस से रात 10 बजे चलकर कैंट स्टेशन पर बिना रुके पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन,झाझा होते हुए जसीडीह पर रुकेगी। यहां दो मिनट के बाद चलकर आसनसोल स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से छूटने के बाद सियालदाह पर सुबह 9:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भी सियालदाह से शाम 7:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे काशी पहुंचेगी।