राजपूत सामाज के लोगों ने उमाशंकर अकेला को समर्थन देने का किया वादा
गांव-गांव घूमकर अकेला के पक्ष में वोट मांग रहे हैं:रामफल सिंह
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।प्रखंड चौपारण चतरा रोड स्थित विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता रामफल सिंह ने किया वहीं संचालन मनोज सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित राजपूत समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला के पक्ष में मतदान करने का किया वादा किया।
राजपूत समाज के लोग चौपारण प्रखंड के कई गांव केंदुआ,हारपुर,हथिया,रानिक,पपरो,चैथी,डोईया,महूदी,चपरी सहित कई गांव में घूमकर सपा उम्मीदवार उमाशंकर अकेला के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
वरिष्ठ समाजसेवी रामफल सिंह ने कहा कि बरही विधानसभा में उमाशंकर अकेला ने विकास की लम्बी लकीर खींची है जो कार्य इनके रहते हुआ वह पहले कभी नही हुआ। इन्होंने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया।
इस मौके पर मनोज सिंह,नीरज सिंह,प्रहलाद सिंह,रतन सिंह,मिशन सिंह,लव सिंह,मोहन सिंह, गुंजेश सिंह, हरिओम सिंह,रामकिनकर सिंह, रामभरत सिंह, कौशल सिंह, संजय सिंह, रामसागर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।