पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मयूरहंट (चतरा)।जैसे -जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रत्याशी जन समर्थन जुटाने के लिए पूरे जान से अपनी पूरी शक्ति झोंक दिए हैं। विदित हो कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना सुनिश्चित है।सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने दल के प्रचार प्रसार और मतदाताओं से संपर्क साधने की जुगत में मशगूल दिख रहे हैं।इसी क्रम में मयूरहंड प्रखंड के मयूरहंड स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया था,जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मनोज चंद्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।
कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के लोगों के हित में काम किया है और भविष्य में भी हमारी सरकार राज्य वासियों के हितों का ख्याल रखेगी। हमारी सरकार ने जनहित में कई योजनाएं लाई हैं,जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से आम लोगों को मिल रहा है। कल्पना सोरेन ने कहा कि भविष्य में यदि मेरी सरकार बनती है तो निश्चित रूप से जो योजनाएं पूरी नहीं हो सकी है उन्हें पूरा करने का पूरा-पूरा प्रयास रहेगा।
कल्पना सोरेन ने कहा कि आप अपने क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मनोज चंद्रा को अधिक से अधिक मतों से जिता कर विधानसभा में भेजें ताकि पिछले जन प्रतिनिधियों के द्वारा जो विकास का कार्य नहीं हो सका है उसे पूरा किया जा सके।मौके पर उन्होंने अपने सरकार के उपलब्धियों को मतदाताओं के समक्ष रखा। कल्पना सोरेन ने मतदाताओं से आग्रह किया कि अपने लिए एक योग्य प्रत्याशी का चयन करें,जिससे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का सतत एवं समुचित विकास हो सके।
कल्पना सोरेन ने सभा मंच से मतदाताओं को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि आपका एक-एक वोट इस विधानसभा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा।विकास के सोपानों को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगा। इसलिए आप 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मनोज चंद्रा के पक्ष में मतदान करें।