बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दानपात्रों से निकले 15.53 लाख रुपए,नेपाली मुद्रा,अमेरिकी डॉलर और दिरहम भी
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दानपात्रों से निकले 15.53 लाख रुपए,नेपाली मुद्रा,अमेरिकी डॉलर और दिरहम भी
10 Jan 2026 | 37
मिलेपूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,देवघर।देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर के सभी 18 दानपात्रों को शुक्रवार को मंदिर प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया।दानपात्रों से निकले रूपए गिनती मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई।मंदिर प्रशासन द्वारा की गई गिनती में कुल पंद्रह लाख तिरपन हजार दो सौ पंद्रह रुपये निकले। दानपात्र में नेपाली 1,525 रुपए,एक अमेरिकी डॉलर और 10 दिरहम भी नाकले हैं।दानपात्रों से निकाले रुपए को गिनती के लिए मंदिर के प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखा गया,जहां निर्धारित नियमों के तहत पूरी पारदर्शिता के साथ गिनती की गई। इस दौरान देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी,बाबा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि दानपात्रों को खोलने और गिनती की प्रक्रिया पूर्णतः वीडियो रिकॉर्डिंग और सुरक्षा बलों की निगरानी में की गई, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो।प्राप्त राशि को मंदिर विकास,साफ-सफाई,तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और धार्मिक आयोजनों में उपयोग किया जाएगा।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि दानपात्रों में श्रद्धालुओं का यह योगदान बाबा बैद्यनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था का प्रतीक है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन मंदिर व्यवस्था को और पारदर्शी तथा तीर्थयात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।