केकेएम कॉलेज परिसर में धूमधाम से मनाया गया सोहराय पर्व,मांदर के थाप पर थिरके एसडीएम,छात्र छात्राओं को दी सोहराय पर्व की शुभकामनायें
केकेएम कॉलेज परिसर में धूमधाम से मनाया गया सोहराय पर्व,मांदर के थाप पर थिरके एसडीएम,छात्र छात्राओं को दी सोहराय पर्व की शुभकामनायें
10 Jan 2026 | 78
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।केकेएम कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्र छात्राओं ने छात्रावास मैदान में आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय पूरे हर्षोल्लास, पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी,अपर समाहर्ता जैम्स सुरीन,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लैडिश,प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुड़,समीर अल्फ्रेड,केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर युगल झा उपस्थित हुए।
छात्र छात्राओं ने सर्वप्रथम आदिवासी रीति रिवाज से मुख्य अतिथियों को स्वागत किया गया।नाइकी जमीन किस्कू,गुड़ित नितेश किस्कू,योग मांझी राजाधन मुर्मू,कुड़ूम नाइकी मुंशी सोरेन ने विधिवत पूजा अर्चना किया।आयोजन स्थल आदिवासी परंपराओं और रंग-बिरंगे सांस्कृतिक दृश्य से सराबोर नजर आया।
अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने सभी छात्र छात्राओं को सोहराय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व प्रकृति,पशुधन और कृषि से जुड़ा ऐसा पर्व है,जो आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।उन्होंने सुख-शांति,समृद्धि और आपसी भाईचारे के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
इस खास अवसर पर आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए।साथ ही साथ उपस्थित अतिथियों ने भी ढोल नगाड़ों और मांदर के थाप पर थिरके।पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-पाठ करते हुए पर्व की खुशियां साझा करते नजर आए।