पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।जामतारा के रेफरल अस्पताल डुमरी में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। इस मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंच कर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई और दवाएं लीं।
मेले का उद्घाटन विधायक जयराम महतो,सीएस डॉक्टर शेख मोहम्मद जफरूला,आरसीएच डॉक्टर आरपी दास,एसडीपीओ सुमित प्रसाद ,प्रमुख उषा देवी, जिप सदस्य सुनीता कुमारी,रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार महतो,पूर्व प्रमुख यशोदा देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों द्वारा सामान्य रोगों की जांच,ब्लड प्रेशर,शुगर,टीबी,मलेरिया,कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों की जांच की गई।साथ ही परिवार नियोजन परामर्श,टीकाकरण,मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं,दंत चिकित्सा और आयुर्वेद परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
विधायक जयराम महतो ने कहा कि ऐसे मेला का आयोजन होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल जाती है।सीएस डॉक्टर शेख मोहम्मद जफरूला ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाना और लोगों को स्वस्थ रखना है।
बता दें कि स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग पहुंचे।लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि दूर दराज के इलाकों में ऐसी सुविधाएं मिलना बड़ी राहत है।मेला में 500 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए अपना निबंधन कराया।
इस दौरान डॉक्टर कामेश्वर महतो,डॉक्टर विदुषी भारती, थाना प्रभारी डुमरी राजेन्द्र प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि प्रणीत पटेल,बैजनाथ महतो,अमित महतो, बीएएम राम प्रवेश,बीटीटी मानिकचंद महतो,अर्जुन मोदी,उषा देवी,लिपिक शंकर ठाकुर, एमटीसी मालो कुमारी,विजेता राज,अनिता खलको,स्वास्थ्य कर्मी सिकंदर अहमद,सुरेश महतो,राजू महतो,नागेश कुमार,विक्की कुमार,धर्मजय सहित सभी एएनएम,सीएचओ,सहिया साथी और सहिया उपस्थित थे।