पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)।थाना क्षेत्र के परसातरी गांव से पुलिस ने 10 से 12 चोरी की मोटरसाइकिल में बरामद की है।
चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के परसातरी गांव में मुन्ना यादव के घर पर 10 से 12 की संख्या में मोटरसाइकिल पड़ी है,जो संदिग्ध लग रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार इस सूचना के आलोक में हमारे नेतृत्व में सूचना सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार मुन्ना यादव के घर छापामारी कर 12 मोटरसाइकिलें बरामद की।यह मोटरसाइकिल विभिन्न कंपनियों की हैं,जिसमें कुछ मोटरसाइकिलें बिना नंबर की हैं। ये मोटरसाइकिलें हीरो होंडा शाइन,अपाची,टीवीएस रेडान बजाज पल्सर, हीरो होंडा ग्लैमर, हीरो होंडा स्प्लेंडर आदि ब्रांड की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में ये चोरी की मोटरसाइकिलें महुआ और शराब ढोने के काम में आती हैं। विशेष कर शराब तस्करी करने वाले लोग चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग शराब निर्माण की सामग्रियों को धोने और कई तरह के अवैध काम करने के लिए उपयोग में लाते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। इस अपराध में संलिप्त कुछ लोगों के संदर्भ में सूचनाऐं प्राप्त हुई है। इस मामले के उद्वेदन के लिए चौपारण थाना पुलिस के द्वारा अनुसंधान का कार्य किया जा रहा है।
चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद करने के लिए थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व गठित छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार पासवान चौपारण थाना, सहायक अवर निरीक्षक बादल कुमार महतो चौपारण थाना, चौपारण थाना के हवलदार गोपाल प्रसाद सिंह एवं आरक्षी अश्विनी कुमार उपाध्याय चौपारण थाना सम्मिलित थे।