उपायुक्त से झारखंड चेंबर की शिष्टाचार मुलाकात

उपायुक्त से झारखंड चेंबर की शिष्टाचार मुलाकात

05 Dec 2024 |  37

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल की एक शिष्टाचार मुलाकात रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के साथ हुई।रांची उपायुक्त का पद्भार ग्रहण करने पर प्रतिनिधिमंडल ने बधाई देते हुए शहर के विकास से जुडे मुद्दों पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।मुलाकात के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने मतगणना कार्य के लिए पंडरा बाजार का अधिग्रहण नहीं करने से संबंधित झारखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की। 

 

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि राज्य में जब भी आम चुनाव होते हैं,चुनावी कार्य हेतु लगभग दो माह व उससे अधिक अवधि तक कृषि बाजार समिति (पंडरा, रांची) के एक बड़े भाग की दुकान,गोदामें व्यवसायियों से खाली करा ली जाती हैं,जिस कारण उस अवधि में व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित होता है।परेश गट्टानी ने कहा कि इस मामले में चेंबर की याचिका पर माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को चुनावी कार्यों हेतु वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए निर्देशित किया था किंतु उसके पश्चात भी वर्ष 2019 में संपन्न विधानसभा चुनाव तथा वर्ष 2024 में संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी मतगणना के लिए पंडरा बाजार की दुकानों,गोदामों का ही अधिग्रहण किया गया था।इस बात पर भी चिंता जताई गई कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची द्वारा हमें पूर्व में भी अवगत कराया गया था कि नामकोम अंचल में इवीएम वेयरहाउस निर्माण के लिए निर्देशित कर दिया गया है। किंतु अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह आग्रह किया गया कि भविष्य में होने वाले निकाय,नगर निगम चुनाव से पूर्व मतगणना के लिए किसी अन्य वैकल्पिक स्थान के चयन की पहल शुरू की जाय ताकि कृषि मंडी के व्यापारी बिना किसी व्यवधान के अपने व्यापार का संचालन कर सकें।

 

उपायुक्त ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जिले के विकास से जुडे मुद्दों पर चेंबर के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही।ट्राइबल वर्ग को छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के क्षेत्र में आगे बढाने में सहयोग करने के उपायुक्त के आग्रह पर चेंबर ने सहयोग का भरोसा दिलाया। यह कहा कि फेडरेशन द्वारा इसी उद्देश्य से ट्राइबल बिजनेस डेवलपमेंट कमिटी का गठन भी किया गया है,जिसके तहत छोटे-छोटे व्यापारियों को बैंकों से लोन उपलब्ध कराने में सहयोग से लेकर व्यापारियों द्वारा निर्मित उत्पाद की बिक्री के लिए उचित प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

 

प्रतिनिधिमंडल में चेंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू,ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा,सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग,कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य साहित्य पवन शामिल थे।

ट्रेंडिंग