अवैध लकड़ी लदे हुए एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त,चालक मौके से फरार,ट्रैक्टर में निकला मोटर साइकिल का नंबर 

अवैध लकड़ी लदे हुए एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त,चालक मौके से फरार,ट्रैक्टर में निकला मोटर साइकिल का नंबर 

06 Apr 2025 |  43

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। इन दिनों वन विभाग की टीम अवैध लकड़ी तस्करी रोकने के लिए कमर कस ली है,क्योंकि रात के अंधेरे में लकड़ी माफियाओं द्वारा लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है। 3 अप्रैल रात्रि 7:15 में रात्रि गश्ती के दौरान महेशपुर थाना प्रभारी द्वारा प्रखंड के भटिंडा से कनकपुर मुख्य पथ पर एक अवैध लकड़ी लदे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा था। रात का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर में 30 अदद मिश्रित प्रकाष्ठ लकड़ी का बोटा को जप्त करते हुए महेशपुर थाना परिसर लाया गया। 

 

ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है।ट्रैक्टर में नंबर JH17G 6154 और टेलर बिना नंबर का था। 4 अप्रैल को ट्रैक्टर को लकड़ी लदा हुआ ट्रॉली सहित पाकुड़ वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर सुरक्षा के लिए लाया गया। ट्रैक्टर में अंकित निबंधन के आधार पर अपराधी का नाम प्रकाश में नहीं आया क्योंकि ट्रैक्टर में अंकित नंबर मोटरसाइकिल का है। भारतीय वन अधिनियम 1927 (बिहार संशोधन अधिनियम 9/1990) की धारा 41, 42 तथा झारखंड बनोपज (अभिवहन का विनियमन)की नियमावली 2020 की धारा 18, (घ) के उल्लंघन करने के जुर्म में धारा- 52 (क) के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है। फिलहाल उक्त घटना की जांच की जा रही है। 

 

गश्ती दल की कमान रामचंद्र पासवान, वन क्षेत्र पदाधिकारी ने संभाला। इस दल में वनपाल नंदकुमार दास, संजीव कर्मकार वचन यादव के साथ गृहरक्षक सुजीत पांडे, किशन यादव तथा अन्य वनकर्मी शामिल थे।

ट्रेंडिंग