श्री चैतन्या अकेडमी और इन्फिनिटी लर्न ने लॉन्च किया आत्रेय
श्री चैतन्या अकेडमी और इन्फिनिटी लर्न ने लॉन्च किया आत्रेय
08 Apr 2025 | 56
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रांची।श्री चैतन्या अकेडमी और इन्फिनिटी लर्न की एक पहल,भारत का एकमात्र हाइब्रिड लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म जो बड़े पैमाने पर परिणाम-आधारित शिक्षा प्रदान करता है।श्री चैतन्या अकेडमी और इन्फिनिटी लर्न ने आत्रेय को लांच किया,जो एक अनूठा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट कार्यक्रम है।यह डिजिटल टूल और रियल टाइम परफॉरमेंस ट्रैकिंग को जोड़ता है,जिसमें फिजिक्स विषय की कोचिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है,जिसे नीट उम्मीदवारों के लिए एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र माना जाता है। फिज़िक्स की कक्षाओं को दोगुना करके चुनौती का समाधान करता हे,जो छात्रों को नीट परीक्षा में टॉप करने के लिए एक निर्णायक बढ़त प्रदान करती हैं।
श्री चैतन्या अकेडमी ने पिछले दस सालों में एक लाख से अधिक डॉक्टर तैयार किए हैं,जिसमें से कई दिल्ली एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करते हैं।दिल्ली एम्स में पढ़ने वाले 24 प्रतिशत डॉक्टर इसी अकेडमी से हैं।पिछले दो सालों में संस्थान ने लगातार नीट एआईआर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तैयार किए हैं। संस्थान की बेहतरीन शिक्षण प्रणाली और अनुभवी शिक्षकों की मदद से छात्रों को आत्रेय प्रोग्राम के माध्यम से सर्वोत्तम मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि वे नीट में शानदार परिणाम हासिल कर सकें।