जिप उपाध्यक्ष और निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक आज,बैठक में री एडमिशन फीस,किताबों का दाम पर छाया रहेगा मुद्दा
जिप उपाध्यक्ष और निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक आज,बैठक में री एडमिशन फीस,किताबों का दाम पर छाया रहेगा मुद्दा
16 Apr 2025 | 39
जिप उपाध्यक्ष और निजी विद्यालय के संचालकों की बैठक आज,बैठक में री एडमिशन फीस,किताबों का दाम पर छाया रहेगा मुद्दा
बैठक में मौजूद रहेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ/लातेहार। लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड में संचालित निजी विद्यालय के संचालकों के साथ बैठक करेगी।
जानकारी देते हुए अनीता देवी ने बताया कि कुछ दिन से अभिभावकों का लगातार शिकायत आ रही थी कि निजी विद्यालयों में रि एडमिशन के नाम पर राशि की वसूली एवं प्रत्येक वर्ष सिलेबस चेंज कर नया किताब को खरिदने एवं मनमानी तरीके से किताबों का दाम वसूलने का मामला आ रहा था,जिसे ध्यान में रखकर बीडीओ और बीइओ से इस संबंध में बात कर एक बैठक रखने को कही गया,जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा 16 अप्रैल को 11 बजे से निजी विद्यालय के संचालकों के साथ बैठक रखी गई है,जहां पर अभिभावकों की आ रही समस्या पर चर्चा होगी और निदान करने की कोशिश की जाएगी।