जलापूर्ति और बिजली की समस्या को लेकर विधायिका ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

जलापूर्ति और बिजली की समस्या को लेकर विधायिका ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

06 Apr 2025 |  57

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। पाकुड़ विधायिका निसात आलम ने सर्किट हाउस सभागार में जलापूर्ति और बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।विधायक ने खराब पड़े सभी जलमीनार को शीघ्र मरम्मति करने का निर्देश पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया। 

 

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि एक माह के अंदर सभी जलमीनारों को ठीक कर दिया जाएगा। साथ ही चापानल के लिए तीन टीम लगातार कार्य कर रही है,जहां सूचना मिलती है वहां का चापानल तुरंत ठीक किया जा रहा है।विधायक द्वारा चापानल मरम्मती के लिए सभी आवश्यक सामग्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

 

प्रशासक, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि आवश्यकतानुसार तत्काल पांच टैंकर और एक ट्रैक्टर जिला प्रशासन की मदद से क्रय कर तत्काल रूट लाइनिंग बनाकर सभी वार्डों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी खराब चापाकल की मरम्मति के लिए विशेष टीम बनाकर कार्य करायें। सप्लाई वाटर के लिए कनेक्शन के लिए सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की जाए।

 

विधायक ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बिजली से संबंधित सूचना प्राप्त होते ही नियमानुसार तत्काल ठीक करायें तथा जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जाना तथा तार बदलने  आदि का रोड मैप तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अनुसार सुनिश्चित किया जाए।

 

मौके पर उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी के सभी अभियंता एवं विद्युत विभाग के अभियंता उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग