विष्णुगढ़ में सात दिवसीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर,3 मई से होगा आयोजन

विष्णुगढ़ में सात दिवसीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर,3 मई से होगा आयोजन

08 Apr 2025 |  80

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,विष्णुगढ़।विष्णुगढ़ प्रखंड के उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी भास्कर धाम विष्णुगढ़ गांव में 3 मई से प्रारंभ होने वाले 7  दिवसीय श्री श्रीं 1008 सूर्य भगवान हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।इस भव्य धार्मिक आयोजन के लिए यज्ञ और कथा स्थल पर पंडाल निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। आयोजन समिति के सदस्य पूरी निष्ठा के साथ विभिन्न कार्यों में जुटे हुए हैं।

 

महायज्ञ की तैयारी के तहत अन्न घट वितरण,अनुदान संग्रह, प्रचार-प्रसार और साफ-सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामवासियों के सहयोग और समिति के उत्साह से पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार इस आयोजन से न केवल धार्मिक भावना प्रबल होगी, बल्कि सामाजिक एकता को भी बल मिलेगा।इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 12 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ होगा। इसके बाद 3 मई से 9 मई तक प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चारण और यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कथा और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन की विशेषता यह है अयोध्या और वृंदावन धाम के द्वारा परिवार की टोली यज्ञ संपन्न कराएगी और साथ ही सत्संग और प्रवचन द्वारा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान भी प्रदान करेगी।

 

आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है,जिसके लिए भोजन व्यवस्था,जल आपूर्ति,बैठक व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।स्थानीय युवाओं की टीम भी आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।विष्णुगढ़ गांव में लंबे समय के बाद इस प्रकार का भव्य धार्मिक आयोजन हो रहा है,जिससे ग्रामीणों में अपार उत्साह है। 

 

समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर पुण्य का लाभ अर्जित करें और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखें।इस महायज्ञ के माध्यम से न केवल धार्मिक चेतना का संचार होगा, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विरासत को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

 

 आयोजन समिति ने बताया कि 3 मई जल यात्रा और वेदी निर्माण,4 मई मंडप प्रवेश,5 मई वेदी पूजन,अग्नि स्थापन,हवनमूर्ति,कर्मकुंडी,जलाधिवास, 6 मई वेदी पूजन, हवन मूर्ति,अन्नाधिवास,7 मई वेदी पूजन,हवन मूर्ति,दृव्याधिवास,फला धिवास,मिष्ठानाधिवास,8 मई वेदी पूजन,हवन, महास्नान,नगरभर्मण 9 मई वेदी पूजन,न्यासप्राण प्रतिष्ठा,हवन,पूर्णाहुति और भंडारा।

ट्रेंडिंग