पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही। बरही थाना क्षेत्र के अग्रवाल गली के प्रख्यात कुमार साहू का अपहरण कर फिरौती मांगने और मारपीट कर जंगल में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है।प्रख्यात कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल को दिन के करीब 11 बजे बगल के ही रवि कुमार ने मुझे कॉल किया और कहा कि इंटर कॉलेज बरही के पास जाओ,तुम्हें पदमा से आए कुछ लोग मिलेंगे,वे कागज और पैसा देंगे। इसके बाद में उनके कहने पर इंटर कॉलेज बरही चला गया। वहां जाने के बाद कोई व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो हमें पैसा व कागज देगा।
प्रख्यात कुमार साहू ने बताया कि मैं वापस आने लगा,इसी दौरान हरला के रास्ते में चार पहिया कार से दो नकाबपोश चेहरा ढका हुआ निकले और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले भागा। पंचमाधव के जंगल में मेरा मुंह टैप से बांध दिया, रस्सी से हाथ पैर दोनों को बांधकर गाड़ी के पीछे डिग्गी में डाल दिया और कहा कि हल्ला करने पर जान से मार देंगे।
प्रख्यात कुमार साहू ने बताया कि उसके बाद मुझे विष्णुगढ़ जंगल ले जाया गया,वहां मेरे मोबाइल से मेरे पिता को करीब 1 बजे फोन किया और एक करोड़ का फिरौती की मांग की गई।फिरौती नहीं देने पर मेरे साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर अधमरा और गर्दन दबाकर मूर्छित कर जंगल में फेंक दिया,कुछ देर बाद मुझे होश आया तो मैं चिल्लाने लगा इस दौरान वहीं से गुजर रही विष्णुगढ़ थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मेरे चिल्लाने की आवाज को सुना और मेरे पास आया। इसके बाद पेट्रोलिग गस्ती ने विष्णुगढ़ सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए मुझे भर्ती कराया।वहीं इसकी सूचना बरही पूर्वी मुखिया छोटन ठाकुर को दिया गया,जिसके बाद मेरे पिता, पत्नी और मुखिया छोटन ठाकुर विष्णुगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचे। वही अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए आरोग्य अस्पताल ले आए।
प्रख्यात कुमार साहू के पिता प्रभु नारायण साहू ने बताया कि मैने इस घटना से संबंधित कार्रवाई के लिए 5 अप्रैल को बरही थाना गए थे,लेकिन पुलिस द्वारा कहा गया कि इलाज करवाकर पहले अपने बेटा को ले आए, उसी से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।छह अप्रैल को इलाज करवाने के बाद अपने बेटे को घर लाया।
प्रभु नारायण साहू ने बताया कि मेरे पुत्र के मोबाइल से जब मुझे किडनैपर के द्वारा फोन किया गया तो एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई।अगर नहीं दोगे तो तुम्हारे पुत्र के साथ-साथ पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
पत्रकारों से बताते ही प्रख्यात के पिता प्रभु नारायण साहू फफक-फफक रो पड़े,कहा पेंशन पर जिंदा हूं,कहां से दे पाऊंगा एक करोड़,मुझे इंसाफ और सुरक्षा चाहिए।बताया कि एक वर्ष पूर्व भी मुझे एक लिफाफा घर के सामने मिला था, जिसमें एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी,जिसकी सूचना मैं बरही थाना को दिया था,लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण कुछ नहीं हो सका।
प्रख्यात कुमार साहू की पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात्रि को बगल के रवि कुमार मेरे पति के मोबाइल पर फोन कर बुला रहा था,लेकिन मेरे मना करने पर भी नहीं गए। 4 अप्रैल को 11 बजे रवि का फोन आने के बाद ही मेरे पति इंटर कॉलेज बरही गए,जब रोज की भांति दुकान से खाना खाने नहीं पहुंचे तो मैं रवि कुमार के पास गयी।रवि से कहा कि तुम्हारे कहने पर मेरे पति इंटर कॉलेज बरही गए थे, वह वापस अभी तक नहीं आए, जिसके बाद थोड़ी ही देर में किडनैपर का फोन आ गया।
बता दें कि प्रख्यात कुमार साहू अग्रवाल गली में कुकिंग और कैटरिंग दुकान में कार्य करते हैं।इसके साथ ही बरही में प्रख्यात कुमार को कॉमेडियन के नाम से जाना जाता है।कई कॉमेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित करते रहते हैं,जिसे बरही के लोग पसंद भी करते हैं।प्रख्यात कुमार की एक छोटी बच्ची भी है। इस घटना से उनका पूरा परिवार भयभीत है।इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि उक्त घटना के बारे में अभी तक उनके परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।