41 वर्षों बाद भी नहीं निकला महुदी में रामनवमी जूलूस

41 वर्षों बाद भी नहीं निकला महुदी में रामनवमी जूलूस

08 Apr 2025 |  48

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव। प्रखंड के महुदी गांव के राणा मुहल्ला से सोनपुरा गांव में जूलूस मिलान को लेकर सुबह-शाम दोनों समय निकाला गया,लेकिन विवादित जूलूस मार्ग को लेकर प्रशासन द्वारा पहले से बैरिकेडिंग किए जाने,पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति के कारण इस बार भी 41 वर्षो के बाद भी रामनवमी जूलूस नहीं निकल पाया। 

 

बता दें कि 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महुदी रामनवमी जुलूस का मामला चरम पर था और विधानसभा चुनाव के बाद पहली रामनवमी में जुलूस नहीं निकलने पर रामभक्तो को निराशा हाथ लगी।रामभक्त दिन भर सांसद-विधायक की आस देखते रहें,लेकिन कोई सुध लेने नहीं पहुंचा,जिससे महुदी,सोनपुरा और आसपास के गांवों के रामभक्तों में मायूसी दिखी और लोग कहते रहे कि अपने ही देश में हमलोग रामनवमी नहीं मना सकतें और जूलूस नहीं ले जा सकतें हैं।वहीं बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल और बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक दिनभर क्षेत्र में गश्ती करते नजर आए।महुदी में एएसपी विरेन्द्र चौधरी की विशेष प्रतिनियुक्त की गई थी। एसआई आशीष भगत,मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड समन्वयक आशीष पासवान ,अरुण पासवान, ओमप्रकाश कुमार,चाण्क्या कुमार,आशीष सोनी ,समसुद्दीन अंसारी,बिजली विभाग के नरसिंह सोनी और सैकड़ों सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

ट्रेंडिंग