साइबरपीस के संस्थापक विनीत कुमार ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से की मुलाकात,भारत-मॉरीशस के बीच साइबर सहयोग को मिलेगा नया आयाम

साइबरपीस के संस्थापक विनीत कुमार ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से की मुलाकात,भारत-मॉरीशस के बीच साइबर सहयोग को मिलेगा नया आयाम

10 Jul 2025 |  28

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।नॉर्वे में आयोजित संयुक्त राष्ट्र इंटरनेट गवर्नेस फोरम-2025 के दौरान साइबरपीस के संस्थापक और ग्लोबल प्रेसिडेंट विनीत कुमार को मॉरीशस के  राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिलने का गौरव प्राप्त हुआ।

 

इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान विनीत कुमार ने राष्ट्रपति गोखूल को साइबर डिप्लोमेसी विषय पर आधारित पुस्तक की एक प्रति भेंट की और संगठन दद्वारा वैश्विक स्तर पर किए जा रहे साइबर शांति प्रयासों के बारे में जानकारी साझा की।

 

यह संवाद भारत और मॉरीशस के बीच तेजी से बढ़ते साइबर सहयोग और कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूती प्रदान करता है।दोनों देशों के बीच का रिश्ता केवल रणनीतिक नहीं,बल्कि एक साझा शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक साइबर स्पेस पर आधारित है।

 

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति गोखूल ने सोशल मीडिया पर विनीत कुमार को धन्यवाद देते हुए यह स्पष्ट किया कि मॉरीशस साइबर सुरक्षा,साइबर रेज़िलिएंस और उभरती तकनीकों में नवाचार के क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर है।

 

राष्ट्रपति गोखूल ने कहा कि नॉर्वे में साइबर डिप्लोमेसी को लेकर विनीत कुमार के साथ हुआ संवाद बेहद सार्थक रहा। मॉरीशस अब वैश्विक स्तर पर साइबर सुरक्षा में अपनी आगीदारी बढ़ा रहा है। हम उभरती तकनीकों जैसे ब्लॉकचेन और साइबर शांति की दिशा में उद्देश्यपूर्ण नवाचार को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

विनीत कुमार ने भी इस मुलाकात पर आभार जताते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस का रिश्ता सिर्फ रणनीतिक नहीं एक गहरा और भरोसेमंद रिश्ता है। यह मुलाकात साइबरपीस की वैश्विक मिशन को और मजबूती देती है।एक ऐसा साइबरस्पेस जो हर व्यक्ति के लिए शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक हो।

ट्रेंडिंग