350 करोड़ कैश,12 बैंकों में खाते,जानें बांके बिहारी कितने हैं अमीर 

350 करोड़ कैश,12 बैंकों में खाते,जानें बांके बिहारी कितने हैं अमीर 

31 Oct 2025 |  31

 



मथुरा।वृंदावन में विराजमान ठाकुर श्रीबांकेबिहारी करोड़ों रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।बांकेबिहारी का मथुरा-वृंदावन की 12 बैंक शाखाओं में खाते हैं,इनमें लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये जमा हैं।सबसे अधिक पैसा भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक में है।इन बैंकों में पैसा मल्टी ऑप्शनल डिपॉजिट (एमओडी) में जमा है, जिसकी ब्याज दर कम है।उसकी जगह अब इस पैसे को फिक्स डिपाॅजिट (एफडी) में कन्वर्ट किया जाएगा।



श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज अशोक कुमार सहित अन्य सदस्यों की गुरुवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई।अधिकारी बैंक की उन शाखाओं में से थे,जिनमें श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाते हैं। बैंकर्स के साथ बैठक करने के बाद कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने उन्हें कई प्रकार के निर्देश दिए हैं।इस आदेश का आने वाले दिनों में पालन होना है।



अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ठाकुर जी के 12 बैंकों में खाते हैं। इन सभी खातों में जमा धनराशि की एमओडी कर रखी है,लेकिन इसमें ब्याज दर कम होती है। लगभग 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है,लेकिन इसका पूरा ब्यौरा आने के बाद ही रकम का सही पता चलेगा। इसलिए बैंक प्रबंधकों से कहा गया है कि पूरी रकम का ब्यौरा दें और उसकी एफडी कराएं। इसके अलावा पहले से ही कुछ रकम एफडी रूप में है, जिसकी कुछ माह में मैच्यूरिटी डेट आ रही है।

 



अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उनको उक्त तिथि पर अच्छी ब्याज दर के हिसाब से दोबारा रिन्यू कराया जाएगा। उन्होंने मंदिर के प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वह सभी खातों को सूचीबद्ध कर लें और सभी कामों को अगली बैठक तक पूरा करा लें। 19 नवंबर को आयोजित बैठक में इन सभी कार्याें की रिपोर्ट ली जाएगी। कुमार ने बताया कि कि तीन बैंकों में ज्यादा धनराशि हैं, जबकि अन्य बैंकाें में ठाकुरजी की राशि, एफडी और अन्य सामान भी हैं। उन सभी की अब इंवेंटरी बनाने के भी निर्देश प्रबंधक को दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ बैंकों से खातों से संबंधित विवरण भी मांगा है। जितने सेविंग खाते हैं, उनका रिकार्ड तलब किया गया है।


ट्रेंडिंग