हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र ने की खुदकुशी, छात्र संगठनों ने बुलाया बंद
हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित हॉस्टल के कमरे में पीएचडी के एक दलित छात्र ने फांसी से लटक कर खुदकुशी कर ली. वह हॉस्टल से निकाले जाने की वजह से दुखी थी
18 Jan 2016 | 647
हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित हॉस्टल के कमरे में पीएचडी के एक दलित छात्र ने फांसी से लटक कर खुदकुशी कर ली. वह हॉस्टल से निकाले जाने की वजह से दुखी थी. इस घटना के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी और जेएनयू में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद बुलाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि वेरमूला रोहित नामक पीएचडी का छात्र हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला. पिछले साल अगस्त में एक छात्र नेता पर हमला करने के आरोप में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया था. हालांकि, बाद में निलंबन वापस लिया गया था