पाकिस्तान में कंडोम के विज्ञापनों पर लगी रोक
कट्टरपन्थियो के दवाब में निर्णय
30 May 2016 | 1732
इस्लामाबद: पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने देश के सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों को नोटिस जारी कर गर्भ निरोधकों और परिवार नियोजन के उत्पादों के विज्ञापन ‘तुरंत प्रभाव से रोकने’ को कहा है.
नियामक ने गर्भनिरोधकों के विज्ञापन में अनचाही सामग्री की कई शिकायतों के बाद यह फैसला दिया है. पीईएमआरए के नोटिस में कहा गया है, “आम जनता को इन उत्पादों के बारे में बच्चों को जानकारी हो जाने का डर है. वे इन उत्पादों के प्रयोग और इनकी विशेषताओं को लेकर जिज्ञासु हो सकते हैं.”
इसमें आगे कहा गया है कि जो इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करेगा और ऐसे विज्ञापन प्रसारित करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पाकिस्तान सेक्स और परिवार नियोजन को लेकर अपनी सख्त रूढ़िवादी नैतिकता के लिए कुख्यात है और वहां कई लोग इन विषयों पर बात करना वर्जित समझते हैं.