भारत-अमेरिका रिश्तों से चिढ़ा पाक इसे मान रहा नापाक
रिएक्सन में पाक में अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर विरोध
10 Jun 2016 | 867
भारतीय प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक अमरीकी यात्रा से जहाँ भारत-अमेरिका सम्बन्ध अपने शबाब पर दिख रहा है वहीँ पाकिस्तान की आतंकपरस्ती से नाराज़ अमेरिका ने पाकिस्तान को असहाय कर दिया है. इन सबका नतीजा यह है कि पाकिस्तान की कट्टरपंथी जमात अमेरिका के विरोध में खड़े हो गए हैं और सरकार पर लगातार दवाब बढ़ता जा रहा है. इधर अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की सुबह इस्लामाबाद पहुँचा है, जो पाकिस्तानी अधिकारिओं से मिलकर बलूचिस्तान प्रांत में ड्रोन हमले के बाद अमेरिका के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेगी.
उधर अमेरिका से नाराज आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सेना से आहावान किया है की वे अमेरिकी ड्रोन को मार गिरायें. कट्टरपंथियो के बढ़ते दवाब में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने बयान दिया है कि वह अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक में पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 21 मई को हुए ड्रोन हमले में तालिबान नेता मुल्ला मंसूर अख्तर को निशाना बनाया गया था, जो ईरान से पाकिस्तान में दाखिल हुए थे. सरताज अज़ीज़ ने कहा है कि 21 मई को अमरीकी ड्रोन हमले से पाकिस्तान और अमरीका के संबंधों में भरोसे को नुकसान पहुँचा है. परन्तु जैसी खबर है कि अमेरिका पाकिस्तान के अन्दर चल रही नीरा-कुस्ती से बेफिक्र पाक अधिकारिओं को पुनः याद दिलाना चाहता है कि तालिबानी आतंकियों पर वह कोई रहम नहीं दिखायेगा चाहे वो पाक के सीमा में ही क्यूँ न हो.