ईद के दिन भी पाकिस्तान की 'नापाक' फायरिंग

नई दिल्ली। प्रश्नकाल में आज चर्चा हुई सीजफायर उल्लंघन से जुड़ी घटना पर। पाकिस्तान ईद जैसे पाक मौके पर भी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है। सुबह देर तक रह रह कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी है।

07 Oct 2014 |  592

नई दिल्ली। प्रश्नकाल में आज चर्चा हुई सीजफायर उल्लंघन से जुड़ी घटना पर। पाकिस्तान ईद जैसे पाक मौके पर भी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है। सुबह देर तक रह रह कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी है। पूंछ जिले के केरनी और शाहपुर सेक्टर में जबरदस्त गोलाबारी की है। कहा जा रहा है कि इन इलाकों में भारी गोलाबारी का असर आम लोगों पर पड़ रहा है। इससे पहले आज सुबह पाकिस्तान ने ईद मुबारक के मौके पर भारतीय सेना की तरफ से भेजी गई मिठाइयों को भी लेने से मना कर दिया था। आज प्रश्नकाल में इसी पर हुई चर्चा। इस पर चर्चा के लिए हमारे साथ खास मेहमान जुड़े पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी पार्थसारथी, रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन, रिटायर्ड कमोडोर जी जे सिंह, नॉर्दर्न कमांड के आर्मी कमांडर रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल और पाकिस्तान से फोन लाइन पर जुड़े पत्रकार-लेखक बाबर अयाज।

ट्रेंडिंग