अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला मंसूर के मारे जाने की पुष्टि
                    
                    
                        पाकिस्तानी सेना की छत्र छाया में पलने वाला एक और प्रमुख तालिबानी आतंकवादी ढेर 
                    
                    
                        
                            23 May 2016 |  1325
                        
                        
                        
                        
                        
                    
                    
                    
                        ओसामा बिन लादेन की तरह ही पाक सेना के नाक के नीचे रह रहे अफगान-तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर को अमेरिका ने मार गिराया है। मंसूर पाकिस्तान के छावनी शहर क्वेटा में छिपा हुआ था, जिसे अमेरिकी ड्रोन ने ढेर कर दिया। खुद अफगान-तालिबान ने इसकी पुष्टि की है। पेंटागन ने एक बयान में कहा, मंसूर और उसका एक अन्य साथी शनिवार को हमारे ड्रोन हमले में उस समय मारा गया, जब वह पाकिस्तान के क्वेटा में वाहन में कहीं जा रहा था।
पेंटागन के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसियां कुछ समय से मंसूर पर नजर रख रही थीं। अफगान सरकार ने मंसूर के क्वेटा में मारे जाने की पुष्टि की है। बता दे की मंसूर की मौत आतंकवादियों के लिए बड़ा झटका और युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।