केजरीवाल की 'आप' की महिला कार्यकर्त्ता ने शोषण से तंग आकर खुदकुशी की
महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के ही एक कार्यकर्ता पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया
20 Jul 2016 | 1008
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी ने नरेला में सुसाइड कर लिया. महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के ही एक कार्यकर्ता पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है. यही नहीं, उन्होंने इसकी शिकायत किए जाने पर पार्टी नेताओं द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया है.सोनी की आत्महत्या को लेकर बीजेपी ने 'आप' नेताओं पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक शरद चौहान लड़की की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं.
'आप' कार्यकर्ता सोनी ने मंगलवार को दिल्ली के ही लोकनायक जयप्रकाश अस्तपताल में आखिरी सांसे ली. ऐसा कहा जा रहा है कि सोनी काफी समय से आप नेताओं के सामने अपने शोषण का मुद्दा उठा रही थी. लेकिन पार्टी नेताओं ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया.आखिरकार परेशान होकर सोनी ने सुसाइड कर लिया. बीजेपी नेता और दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जहां मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस तरह की घटनाएं आम आदमी पार्टी की महिला विरोधी सोच को बताती है.