शर्मनाक समाजवादी सरकार! यूपी को बलात्कारियों का प्रदेश बना डाला

यूपी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक बीते एक साल में 161% बढ़ गए रेप के मामले

03 Aug 2016 |  1409

यूपी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक साल 2014 में करीब 3,467 रेप के मामले सामने आये थे जबकि साल 2015 में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 9, 075 हो गए. सिर्फ रेप केस में ही नहीं रेप के प्रयास के मामलों में भी 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। ऐसा तब है जब क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ही मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज न कराने में यूपी ही सबसे आगे है। बता दें कि यूपी में पिछले साल सामने आए रेप केस का आंकड़ा नेशनल एवरेज से भी दुगना है। देश पर नज़र डालें तो साल 2010 से अब तक रेप के मामलों में 65% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यूपी स्टेट वीमेंस कमीशन की अध्यक्ष ज़रीन उस्मानी के मुताबिक रेप केस बढ़ना चिंताजनक है लेकिन ये अच्छा है कि अब महिलाएं केस दर्ज कराने के लिए सामने आ रहीं हैं।

ट्रेंडिंग