महिला और कुरान का अपमान करने वाले दोनों आप विधायक गिरफ्तार 
                    
                    
                        एक ही दिन में आम आदमी पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार
                    
                    
                        
                            25 Jul 2016 |  2535
                        
                        
                        
                        
                        
                    
                    
                        
                     
                    
                        एक ही दिन में आम आदमी पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार हुए. नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने धार्मिक पुस्तक के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया तो दिल्ली में महिला से बदसलूकी के आरोप में केजरीवाल के एक और विधायक गिरफ्तार कर लिए गए. ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर दिल्ली में राजनीति गरमा गई है.
अमानतुल्लाह आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार होने वाले दसवें विधायक हैं. अमानतुल्लाह खान को एक महिला से 10 जुलाई को हुई बदसलूकी, छेड़खानी और जान से मारने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज से रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस की टीम सुबह से ही आप विधायक को गिरफ्तार करने के लिए यहां पहुंची हुई थी. यादव खुद पार्टी के वसंत कुंज ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे थे. गिरफ्तारी से पहले यादव ने आज तक से बातचीत में कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे आप विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के बाद एसपी संगरूर जसकीरत सिंह तेजा ने कहा कि नरेश यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आरोपी विजय ने मालेरकोट मामले में नरेश की भूमिका बताई थी। इनके फोन रिकॉर्ड भी इस बात को साबित करते हैं जेल जाने के बाद विजय ने 164 के बयान में फिर नरेश यादव का नाम लिया। हमने कानूनी तौर पर गिरफ्तार किया है। सोमवार को संगरूर में कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेंगे.फांसी दे दो.
महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया. AAP विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दिल्ली में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रविवार शाम को साकेत कोर्ट ने अमानतुल्ला को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया