बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिया खुदकुशी का अल्टीमेटम

तीन महीने में न्याय नहीं मिलने पर जान देने की धमकी दी

02 Aug 2016 |  649

बुलंदशहर गैंगरेप का पीड़ित परिवार शर्मिंदगी और लोक लाज के कारण खोड़ा स्थित घर छोड़ दिया। पीड़िता किशोरी के पिता जो ओला कैब चालक हैं, उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब वह यहां पहुंचे तो उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वह घर जाएं। घर जाकर वह अपने पड़ोसियों से आंख कैसे मिलाएंगे। इतना ही नहीं इस घटना के बाद जब वह अपने एक दोस्त के घर गए तो उनके दोस्त ने उन्हें व उनके परिवार को अपने घर पर पनाह देने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि मौजूदा समय में वह अपने एक जानने वाले के यहां ही रुके हैं। घटना से सहमी उनकी बेटी ने दो दिन से खाना नहीं खाया, उसकी हालत काफी गंभीर है। बुलंदशहर में हाईवे पर सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर भाजपा, सपा और कांग्रेस ने संसद के भीतर और बाहर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा सांसदों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की। बसपा ने सूबे की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताया, कांग्रेस ने लगातार बदतर होती स्थिति पर चिंता जताई। तीनों दलों के सदस्यों ने अखिलेश से इस्तीफे की मांग के साथ ही दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की भी मांग की। बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने जब प्रदेश की सपा सरकार पर गुंडों और अराजक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया तो सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को निलंबित किया है

ट्रेंडिंग