अब जर्मनी के म्यूनिख में आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत
शॉपिंग मॉल में तीन हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
23 Jul 2016 | 2581
यूरोप एक के बाद एक आतंकी हमलों का शिकार हो रहा है. तुर्की, फ्रांस के बाद जर्मनी हाल के दिनों में तीसरा देश है जहाँ चरमपंथी इस्लामिक आतंकिओं ने मौत का खेल खेला है. हालांकि जर्मनी में अब तक पड़ोसी देश फ्रांस की तरह कोई बड़ा जेहादी हमला नहीं हुआ था. इससे पहले सोमवार को भी अफगान मूल के एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था. उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
म्यूनिख शहर स्थित शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस ने अभी तक 9 लोगों की मौत होने और 10 के घायल होने की पुष्टि की है. इस हमले में तीन बंदूकधारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में एक शव हमलावर का भी हो सकता है.यह हमला दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित ओईजेड शॉपिंग सेंटर में हुआ है. फायरिंग के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है. लोगों को सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने को कहा गया है.
शॉपिंग मॉल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. पुलिस का ऑपरेशन काफी देर तक चला. एहतियातन म्यूनिख में मेट्रो और बस सेवा को बंद कर दिया गया. पुलिस को हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था. लेकिन म्यूनिख पुलिस ने कहा है कि हमले के पीछे आतंकी हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
भारतीय राजदूत ने ट्वीट कर रहा कि अभी तक किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि उन्होंने सभी भारतीयों से म्यूनिख से बाहर रहने को कहा. इसके साथ ही किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. भारतीय 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667 पर कॉल कर के म्यूनिख हमले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं.
जर्मनी के राष्ट्रपति जाओचिम गॉक ने कहा कि वे म्यूनिख हमले से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि वे इस घड़ी में पीड़ितों के परिवार के साथ हैं. साथ ही जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जर्मनी के गृहमंत्री हमले की जानकारी मिलने के बाद अपना अमेरिका दौरा रद्द कर तुरंत जर्मनी वापस लौटे हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यूनिख हमले की जानकारी मिलते ही कहा कि वे दुख की इस घड़ी में जर्मनी के साथ हैं. साथ ही वे जर्मनी की हर संभव मदद करेंगे.