आजम खान की बेशर्मी,बुलंदशहर गैंगरेप में ढूंढ़ रहे हैं राजनीति
रेप कांड के पीछे राजनैतिक विरोधियों की साजि़श का शक ज़ाहिर किया
02 Aug 2016 | 543
अखिलेश सरकार का मुस्लिम चेहरा आज़म खान फिर अपने गन्दी जुबान के कारण चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने बुलंदशहर रेप कांड के पीछे राजनैतिक विरोधियों की साजि़श का शक ज़ाहिर करते हुए इसे वोट की खातिर किया गया कुकर्म बताया. आज़म खान ने कहा ‘सरकार को चाहिए कि वो इस कांड की इस तरह भी जाँच करे कि कहीं इसके पीछे उन लोगों का हाथ तो नहीं जो सत्ता में आना चाहते हैं और सपा सरकार को बदनाम करना चाहते हैं.’
उन्होनें आगे कहा कि कहीं वो तो यह कुकर्म नहीं कर रहे हैं. क्योंकि राजनीति में अब बहुत गिरावट आ चुकी है. सत्ता के लिए गुजरात हो सकता है कांग्रेस के ज़माने में 42 हजार दंगे हो सकते हैं वोट लेने के लिए मुज़फ्फर नगर और शामली हो सकता है तो कुछ भी हो सकता है. रेप की घटना के पीछे का सच क्या है वो और मालूम हो जाये तो अच्छा होगा.
आज़म खान ने कहा कि चुनाव करीब है, हो सकता है सपा सरकार को बदनाम करने के लिए इसके अलावा और कोई रास्ता न हो. मुख्यमंत्री या किसी मंत्री पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है विकास के मामले में प्रदेश सब से आगे है.