चांदमारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया

चांदमारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया

16 Oct 2024 |  7

चांदमारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया

 

दो पक्षों को बैठा कर प्रशासन एवं समाजसेवी ने सुलझाया विवाद

 

प्रतिनिधि,मधुपुर। शहर के चांदमारी स्थित मस्जिद के सामने रविवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर फैले तनाव के बाद मंगलवार को  दोपहर 3:30 बजे दोनों समुदाय के विवाद को लगभग सुलझा लिया गया।मधुपुर थाना परिसर में चली मीटिंग के बाद दोनों पक्षों की आपसी सहमति से इलाके में शांति बनाए रखने का भरोसा दिया गया। 

 

मीटिंग में दोनों पक्षों के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे सीओ यामुन रविदास, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मधुपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव हेमंत नारायण सिंह उर्फ मोती सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर,संजय यादव, अधीरचंद्र भैया मोहम्मद श्याम पूजा समिति के संयोजक कन्हैयालाल कन्नू, मदरसा सिराजुल इस्लाम चांदमारी मोहल्ला कमेटी के सचिव अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद चांद, समाजसेवी मोहम्मद राजा आदिल रशीद समेत दोनों पक्षों के समुदायों के अध्यक्ष एवं सचिव और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस पूरे विवाद को सुलझाने और क्षेत्र में शांति सौहार्द फिर से कायम कराने में पिछले दो दिन से समाजसेवी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स नागरिक समिति एवं प्रशासन के पदाधिकारी लगातार जुटे रहे। इसी को लेकर सोमवार की रात्रि को मधुपुर थाना परिसर में आपातकालीन बैठक रखी गई थी,जिसमें 10 सदस्यों की टीम,जहां घटना घटी प्रदीप मोदी के मकान की   सीसीटीवी को लगभग दो घंटा खंगाला गया,लेकिन किसी प्रकार की कोई भी ऐसी घटना से संबंधित गाली गलौज और ना ही पटाखा फेके जाने की सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया। 

 

पुलिस अफसरों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं हो पाया गया। वहीं बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने आश्वासन दिया। मधुपुर शहर में गंगा-जमुना तहजीब को बरकरार रखेंगे और अमन शांति के साथ रहेंगे। वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के  लिए मदद का भरोसा दिया। मौके पर दोनों समुदाय के लगभग दर्जनों लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग