ग्राम प्रधान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे सीओ कार्यालय

ग्राम प्रधान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे सीओ कार्यालय

16 Oct 2024 |  12

 

प्रतिनिधि,जामा। जामा अंचल अन्तर्गत सिकटिया पंचायत के कुशबेदिया गांव के ग्रामीण और स्थानीय मुखिया गोकुल सोरेन,झामुमो युवा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेम्बरम औल सचिव सह मुखिया कमीशन सोरेन के साथ अंचलाधिकारी को ग्राम प्रधान पानेशल हेंब्रम को उच्छेदन करने के लिये आवेदन पत्र सौंपा है। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

 

आवेदन के अनुसार ग्राम प्रधान पानेशल हेम्ब्रम ढोढ़ली पंचायत के दुमा गांव में रहते है। गांव में किसी भी प्रकार का सामाजिक पूजा व कार्यक्रम में सहभागिता नहीं निभाते हैं। साथ ही संताल समाज के धरोहर जाहेरथान को अवैध रूप से कब्जे में कर रखा है। इसको लेकर कुशबेदिया गांव के ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा कर सर्वसम्मति से मलिया मरांडी के वंशज लोबिन मरांडी को ग्राम प्रधान के पद पर चयन किया गया। इस पर अंचलाधिकारी अशोक बड़ाईक ने कहा कि ये मामला न्यायालय का है। जो प्रधान हैं वे अपने पद पर बरकरार रहेंगे। जाहेर थान कब्जे की जांच कर न्यायसंगत कार्यवाही की जायेगी।

ट्रेंडिंग