ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी,ई-मेल मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस,बढ़ाई गई सुरक्षा

ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी,ई-मेल मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस,बढ़ाई गई सुरक्षा

03 Dec 2024 |  291

 

आगरा।मुहब्बत की निशानी ताज महल को आज ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया। इस जांच के दौरान पर्यटकों में किसी तरह की अफरा-तफरी न फैले इसका भी विशेष ध्यान रखा गया। सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गईं।ताज की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है।

 

बता दें कि पिछले कुछ समय से स्कूल,ट्रेनों,होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।हालांकि इसमें से ज्यादातर धमकियां फर्जी पाई गई हैं,लेकिन ताजमहल विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और उसे धमकी देने के मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।धमकी वाले ई-मेल में बम के फटने का समय भी दिया गया था।कहा गया था कि ताजमहल में बम लगा है।यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। इस ई-मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं और मामले की जांच में लग गई थीं। 

 

चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई

 

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेड जोन की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ ने सुरक्षा और सख्त कर दी है। धमकी मिलने के बाद ताज के यलो जोन और रेड जोन में तलाशी अभियान शुरू किया गया। यलो जोन में स्थानीय पुलिस और रेड जोन में सीआईएसएफ ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया, जो दो घंटे तक चला। चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई।

 

ई-मेल की हो रही जांच

 

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है। उसे और पुख्ता किया गया है, चेकिंग की जा रही है।किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।डीसीपी सिटी ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल किसाने भेजा है और कहां से आया है इस संबंध में भी जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। ताज के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

ट्रेंडिंग