कांग्रेस नेता अरुण साहू ने उदय साव की हत्या पर जताया  शोक,दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की

कांग्रेस नेता अरुण साहू ने उदय साव की हत्या पर जताया  शोक,दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की

04 Dec 2024 |  24

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,बरही। सोमवार रात करीब 9 बजे हजारीबाग के व्यस्त पुलिस लाइन क्षेत्र के पीछे एक भयावह घटना घटी। कटकमदाग प्रखंड के पूर्व मुखिया उदय साव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। 

 

बरही विधानसभा के कांग्रेस नेता अरुण साहू ने इस निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया।अरुण शाहू ने इसे समाज के लिए एक कलंकपूर्ण घटना करार दिया। अरुण साहू ने हजारीबाग पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की अपील की।

 

अरुण शाहू ने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज का तानाबाना कमजोर होता है। प्रशासन को सतर्कता बरतनी होगी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

 अरुण शाहू नेता ने उदय साव के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम सब साव परिवार के साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करें।

ट्रेंडिंग