पेयजल व स्वच्छता विभाग का गजब कारनामा,पानी एक बूंद भी नहीं,लगा दिया हैंडपंप
उपायुक्त से मामले की जांच कर बोरिंग व हैंडपंप सेट करने वाले एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिद्धौर(चतरा)। प्रखंड के बारियातु पंचायत स्थित बघमरी गिरजाघर के पास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हैंडपंप लगाया गया है।हैंडपंप में एक बूंद भी पानी नहीं है।यह हैंडपंप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा डेढ़ सौ फीट बोरिंग किया गया था,जिसमें एक बूंद भी पानी नहीं निकला।उसके बावजूद भी विभाग द्वारा हैंडपंप लगा दिया गया।यहां तक की हैंडपंप के पास पानी की निकासी के लिए जमीन भी बना दी गई।
मजे की बात तो यह है कि विभाग को मना करने के बावजूद भी हैंडपंप सेट कर दिया गया।वैसे में ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर बोरिंग करने वाले और हैंडपंप सेट करने वाली एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।बताया जाता है कि बघमरी गांव में अधिकांश आदिवासी समाज के लोग रहते हैं।