पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण ( हजारीबाग)। बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम महुआबाद स्थित बिक्की कुमार पासवान के घर में अवैध रुप से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के काम आने वाली खाली बोतल,ढक्कन,रैपर,स्टीकर और प्लास्टिक का जार रखा हुआ है।सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना प्रभारी चौपारण द्वारा सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई और सूचना के सत्यापन के लिए ग्राम महुआबाद स्थित बिक्की पासवान के घर पर पुलिस ने छापेमारी की।जब पुलिस द्वारा बिक्की कुमार पासवान के घर को घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में घर के अन्दर एक कमरे में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में नकली खाली शराब की बोतल,ढक्कन, रैपर, स्टीकर और प्लास्टिक का जार बरामद हुआ।
मौके से बिक्की कुमार पासवान पिता बाबूलाल पासवान को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं०- 418/24 अंकित कर गिरफ्तार बिक्की पासवान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान की जा रही है।
पुलिस द्वारा छापेमारी में निम्न सामानों की बरामदगी की गई, जिसमें 2590 पीस खाली शराब की बोतल,रॉयल स्टेग कम्पनी का ढक्कन - 500 पीस,रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली रैपर- 2000 पीस,रॉयल स्टेग कम्पनी का नकली स्टीकर (झारखण्ड राज्य का नकली लोगो)- 2000 पीस और प्लास्टिक का जार- 17 पीस।
इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सामग्री का पुलिस द्वारा बरामद किया जाना कई प्रश्नों को खड़ा करता है। अगर थाना क्षेत्र में शराब का अवैध धंधा फल फूल रहा है तो आखिर किन लोगों का संरक्षण इस धंधे को प्राप्त है। हालांकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध नकली शराब निर्माण के उपयोग में लाई जाने वाले सामान की बड़े खेप की बरामदगी इस बात का स्पष्ट संकेत देती है कि थाना क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है।बिक्की कुमार पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया गया है परंतु क्या थाना क्षेत्र में फलते-फूलते अवैध नकली शराब के काले धंधे पर विराम लग जाएगा यह एक यक्ष प्रश्न है।
इस अवैध नकली शराब बनाने के सामान को बरामद करने के लिए की गई छापेमारी में मुख्य रूप से पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण, स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना,स०अ०नि० जलेश्वर उराव चौपारण थाना। हवलदार गोपाल प्रसाद सिंह चौपारण थाना,आ0 1691 सुरेन्द्र पासवान चौपारण थाना,आ0 1671 संजय राम चौपारण थाना,आ0 176 अश्विनी कुमार उपाध्याय चौपारण थाना शामिल थे।