उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
26 Dec 2024 | 9
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।बैठक में जिला सडक सुरक्षा प्रबंधन ने बताया कि वर्ष 2024 के माह जनवरी से दिसम्बर बैठक की तिथि तक कुल-81 सड़क दुर्घटना हुई है।इन सभी सड़क दुर्घटना में कुल 80 की मृत्यु और 25 गभीर रूप से घायल हुए है और हिट एंड रन की कुल 19 मामले प्राप्त हुए है।इस विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ है की पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान वर्ष के माह दिसम्बर 24 तक सभी सड़क दुर्घटना में 10,15 मृत्यु और 5 गंभीर रूप से घायल लोग की दर में इजाफा हुआ है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी सड़क मार्गो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान को तेजी से चलाने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष रूप से दो पहिया वाहन जांच प्रतिदिन हो इसको सुनिश्चित कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि वाहन जांच के दौरान आम लोगों को बताएं कि हेलमेट,चालक और सह चालक के लिए हेलमेट, ट्रिपल राइड, ड्रंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य की जांच बहुत जरूरी है। ओवर स्पीडिंग गलत साइड में वाहन चलाना सुरक्षात्मक एवं कानूनी दोनों दृष्टिकोण से गलत है एवं यह कानूनी अपराध तथा मोटर वाहन अधिनियम के धाराओ का उलंघन है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं।खास कर स्कूल, कॉलेज, आम पब्लिक, भीड़भाड वाले स्थान पर। इसके लिए बैनर, पोस्टर, साइनेज, रम्बल स्ट्रिप आदि लगाने का कार्य करें। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि आदि को भी जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने को निर्देश दिया और कहा कि शिक्षकों को,अभिभावकों को भी जागरूक करें, उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी दें।