बीटीएम ने की कृषक मित्रों के साथ बैठक
31 दिसंबर तक होगा किसानों का रबी फसल बीमा:बीटीएम
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,पालोजोरी।पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी कृषक मित्रों के साथ सफल बीमा को लेकर बैठक की।बैठक में किसानों को बिरसा,प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा के संबंध में जानकारी दी गईं।
इस अवसर पर बीटीएम धमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को बिना किसी आर्थिक नुकसान के मात्र एक रुपये का टोकन प्रीमियम जमा कर समस्त बोई गई फसल का बीमा करवा सकते है,जिसमें फसलो में होने वाली जोखिमों से राहत मिलेगा।उन्होंने कहा कि 2024-25 के लिए पोर्टल के माध्यम से किसान अपने फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करा सकते है। पालोजोरी प्रखंड में रबी फसल बीमा के तहत कुल लक्ष्य में गेंहू 3750 हेक्टियर,चना 4062.5 हेक्टियर,सरसों 7125 हेक्टियर, आलू 200 हेक्टियर आदि शामिल हैं। रबी फसल का बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक खाता, सत्यापित फसल प्रमाण पत्र, वंशावली, बटाई प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।कृषक मित्रों का भी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से भी बीमा करवाया जा सकता है।इसे आलावा किसानों द्वारा पोस्ट ऑफिस,प्रज्ञा केंद्र,बैंक,सहकारी समिति व झारखंड राज्य सहकारी बैंक में जाकर अपना फसल का बीमा करा सकते है।
धमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान समृद्धि योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर चलंत सोलर पंप सेट का आवेदन पालोजोरी प्रखंड कार्यालय में बीटीएम को इच्छुक किसान कर सकते हैं। इस योजना का लाभ के लिये किसान को आधार कार्ड,राशन कार्ड, वंशावली, खजाना रसीद, फ़ोटो , ग्राम सभा की चयनित प्रति अनिवार्य होगा।
इस मौके पर अरविंद कुमार, उपेंद्र कुमार, नवल किशोर, किशोर महतो, संतोष दे, गुलाम मुस्तफ़ा, अमित कुमार राय, सुमन लता देवी सहित मौजूद थे।