पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,बरही।बरही के करसो पंचायत में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण बुधवार को डीडीसी इश्तियाक अहमद ने किया।डीडीसी ने बीडीओ जयपाल महतो और मनरेगा बीपीएम के साथ निरीक्षण किया।
मनरेगा अंतर्गत योजना संख्या 10/20-21 करसो के डुमरडीह में अशोक कुमार का आम बागवानी,योजना संख्या 11/20-21 आरती देवी के जमीन पर बागवानी,योजना संख्या 2/23-24 सुनीता देवी के जमीन पर बिरसा कूप निर्माण का डीडीसी इश्तियाक अहमद ने भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही डुमरडीह के सरिता देवी (पति प्रदीप कुमार) के अबुआ आवास व करसो निवासी सविता देवी (पति स्व. विनोद यादव) के अंबेडकर आवास का निरीक्षण किया।
इसके बाद डीडीसी इश्तियाक अहमद द्वारा बरही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में स्वास्थ्य,बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास,पीएम आवास,अंबेडकर आवास,शिक्षा, मनरेगा,15वीं वित्त,आपूर्ति विभाग आदि विभिन्न विभागों के कार्यों का अघतन समीक्षा की गई। वहीं आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव और व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीडीसी ने प्रखंड में जो भी आवास अब तक लंबित है उसमें दल का गठन करते हुए उसको पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ जयपाल महतो,सीओ अमित कुमार किस्कू समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण,कर्मचारी,कनीय अभियंता,कार्यालय कर्मी,कंप्यूटर ऑपरेटर,विभिन्न पंचायत के सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक,प्रखंड आवास कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।