चतरा में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले धेनु मानस गौ कथा कार्यक्रम के कार्यकर्ता हुए सक्रिय

चतरा में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले धेनु मानस गौ कथा कार्यक्रम के कार्यकर्ता हुए सक्रिय

30 Dec 2024 |  12

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।चतरा गौशाला के तत्वाधान में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले धेनु मानस गौ कथा के कार्यक्रम की तैयारी प्रगति पर है।गौशाला के कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।सभी कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक धेनु मानस गौ कथा के आयोजन की तैयारी पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं। बता दें कि चतरा शहर में पहली बार गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि जी महाराज द्वारा धेनु मानस गौ कथा का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसकी जानकारी देते हुए चतरा गौशाला के सचिव जितेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि इस गौ कथा का अपना एक विशिष्ट आध्यात्मिक महत्व है।इसलिए समस्त सनातन धर्मावलंबी एवं भक्तों से मेरा अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर निभाएं और पुण्य के भागी बने। पाठक ने कहा कि सनातन मतानुसार गाय मातृशक्ति का प्रतीक है। यह जीवन दायिनी है। गौ सेवा का यह पुनीत सौभाग्य जिन्हें मिलता है वह वास्तव में भाग्यशाली होते हैं। 

 

सचिव जितेंद्र कुमार पाठक ने समस्त चतरा वासियों से अपील किया है कि सभी चतरा वासी तन,मन और धन से सहयोग करते हुए चतरा की धरती पर आयोजित होने वाले इस पुनीत कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और पुण्य के भागीदार बने।

 

इस मौके पर जितेंद्र कुमार पाठक,विद्यासागर आर्य,गंगाधर शास्त्री,आलोक कुमार सिंह,नितेश रंजन समेत चतरा गौशाला चतरा गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग