महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे 10 लाख श्रध्दालु, हनुमानगढ़ी के बाहर लगी 3 किमी लंबी लाइन

महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या पहुंचे 10 लाख श्रध्दालु, हनुमानगढ़ी के बाहर लगी 3 किमी लंबी लाइन

15 Jan 2025 |  14

 

अयोध्या।एक प्रचलित कहावत है गंगा बड़ी न गोदावरी तीरथ बड़ौ न प्रयाग सबसे बड़ी अयोध्या नगरी जहां राम लियो अवतार।राम नगरी अयोध्या में भी विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ हिलोरें मार रहा है।संगम में आस्था की डुबकी लगाकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु राम नगरी पहुंच रहे हैं।

 

सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक जय श्रीराम के नारों से राम नगरी गूंज रही है।श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ हनुमानगढ़ी और नागेश्वरनाथ महादेव में नजर आई। आज रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करने लिए लगभग 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे।हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर लगभग तीन किमी तक श्रध्दालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी।हालत ये थी कि राम मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची।

 

रामलला का दर्शन करने के बाद बाहर पहुंचे श्रद्धालुओं ने राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता का वर्णन भावुक होकर किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद जिस तरह से भगवान रामलाल अपने भवन में बिराजमान हैं वह रोमांचित करने वाला है,हालांकि इस दौरान श्रध्दालुओं को कुछ निराशा का भी सामना भी करना पड़ा।राम मंदिर में दर्शन अवधि एक बार फिर डेढ़ घंटे कम कर दी गई है।प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव के समापन के साथ ही राम मंदिर की व्यवस्थाएं बदल गई हैं।

 

महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या में अचानक बढ़ी श्रध्दालुओं की भीड़ से अयोध्या में मार्ग परिवर्तन लागू किया गया है।भारी वाहनों को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।श्रध्दालुओं की भीड़ को देखते हुए रामपथ पर लता चौक मंगेशकर से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।आज सुबह से सरयू घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था।

ट्रेंडिंग