इटखोरी बाजार में अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी सख्त
16 जनवरी तक अतिक्रमण स्वयं हटाने का दिया निर्देश अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाने पर लगेगा अर्थ दंड
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। प्रखंड मुख्यालय के चौक बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी सविता सिंह काफी गंभीर हैं।अतिक्रमण होने के कारण इटखोरी चौक पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इस जाम से निजात दिलाने के प्रति इटखोरी अंचल अधिकारी काफी संवेदनशील दिख रही है। बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी अतिक्रमण कार्यों के द्वारा अतिक्रमित स्थल को खाली नहीं किये जाने के प्रति अंचल अधिकारी काफी गंभीर हैं।
इटखोरी बाजार चौक से अंचल अधिकारी सविता सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त रुख अपनाया गया है।अंचल अधिकारी के निर्देश पर राजस्व कर्मियों ने पूरे इटखोरी बाजार क्षेत्र में लाउडस्पीकर से माइकिंग कर व्यापारियों और ठेले वालों को चेतावनी दी कि वे अपने अवैध अतिक्रमण कब्जे 16 जनवरी तक स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों से अर्थ दंड भी वसूला जाएगा।
सीओ सविता सिंह ने कहा है कि इटखोरी बाजार में हो रही अव्यवस्था और इटखोरी चौक पर आए दिन होने वाले जाम को खत्म करना जरूरी है। जाम के कारण दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।इसलिए लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को आगाह किया गया है कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण से अतिक्रमित भूमि को मुक्त करने का सारा खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा।