महाकुंभ में चौथे दिन 30 लाख श्रध्दालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में चौथे दिन 30 लाख श्रध्दालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

16 Jan 2025 |  6

 

प्रयागराज।गंगा की धरा पर विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अब तक छह करोड़ से ज्यादा श्रध्दालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।गुरुवार को महाकुंभ के चौथे दिन शाम पांच बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ में अब तक चार दिनों में सात करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था डुबकी लगा चुके हैं।मकर संक्रांति पर अमृत स्नान में  3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी।

 

13 जनवरी को शुरु हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ का आयोजन 12 साल में होता है।इस बार महाकुंभ खास है,क्योंकि इस दिन सूर्य,चंद्रमा,शनि और बृहस्पति के ग्रहों की शुभ स्थिति बन रही है। बताया जाता है कि यह शुभ संयोग समुद्र मंथन के दौरान बना था। इसके साथ ही महाकुंभ पर पूर्णिमा, रवि योग, भद्रावास योग भी रहेगा।

 

महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना है।शुरुआती चार दिनों में ही यह आंकड़ा सात करोड़ के करीब पहुंच चुका है।मुख्य स्नान की तिथियों पर महाकुंभ में जमकर श्रध्दालुओं सैलाब उमड़ता है।मकर संक्रांति के दिन अमृत स्नान में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। अभी अमृत स्नान की दो तिथियां बाकी हैं।अमृत स्नान की दूसरी तिथि 28 जनवरी की शाम से लेकर 29 जनवरी की शाम तक है। वहीं तीसरी तिथि तीन फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होगी। ऐसे में अमृत स्नान के लिए इन तिथियों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

 

कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।इनमें से कई श्रद्धालु पहली बार इस महाकुंभ में आ रहे हैं।श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद काफी तरोताजा महसूस कर रहे हैं।श्रद्धालु महाकुंभ की  व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग