चौपारण बाजार बना गंदगी और बदबू का अम्बार,बदबू से लोग परेशान
चौपारण बाजार बना गंदगी और बदबू का अम्बार,बदबू से लोग परेशान
16 Jan 2025 | 5
चौपारण बाजार बना गंदगी और बदबू का अम्बार,बदबू से लोग परेशान
जीटी रोड व आसपास खीर मोहन दुकानदारों द्वारा फेके गए गंदे पानी से ग्रामीण त्रस्त,गंदगी व बदबू भरे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)। चौपारण के जीटी रोड और आसपास में अवस्थित खीर मोहन होटल दुकानदारों द्वारा खीर मोहन का गंदा पानी रोड पर और घर के आसपास फेकने से वातावरण में गंदगी और बदबू का प्रसार होना शुरू हो गया है। बदबू से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ब्लॉक मोड़़ से लेकर चतरा मोड़़ और उसके आसपास अवस्थित खीर मोहन दुकानदारों द्वारा खीर मोहन का गंदा पानी खुलेआम रोड पर फेंक दिया जाता है,जिससे आसपास के वातावरण में बदबू तेजी से फैल रही है।
पूर्व में भी अंचलाधिकारी द्वारा अपने वाहन से प्रचार प्रसार कर होटल संचालकों को हिदायत दी गई थी कि गंदे पानी को रोड पर और किसी के घर के आसपास नही फेंके।अगर गंदा पानी फेंकते हुए पकड़े़ जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।होटल संचालकों द्वारा अंचलाधिकारी कि बात को ताक पर रखते हुए मनमाने ढंग से गंदे पानी को रोड पर बहाकर गंदगी और बदबू का अम्बार फैला रहें है।ब्लॉक मोड़़ और बस स्टैंड पर ग्रामीणों का चलना बेहाल हो गया है। ग्रामीण और राहगीरों को नाक पर रुमाल ढककर चलना पड़ता है।वहीं घर के पीछे खीर मोहन का गंदा पानी फेंकने से बीमारी और संक्रमण फैलने का डर सता रहा है।वहीं इन होटल संचालकों इस कारगुजारी से ग्रामीणों में रोष भी देखा जा रहा है।