दनुआ घाटी में गैस टैंकर व ट्रक में जोरदार टक्कर,केबिन में घंटो फंसा रहा चालक

दनुआ घाटी में गैस टैंकर व ट्रक में जोरदार टक्कर,केबिन में घंटो फंसा रहा चालक

16 Jan 2025 |  5

दनुआ घाटी में गैस टैंकर व ट्रक में जोरदार टक्कर,केबिन में घंटो फंसा रहा चालक

 

थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश का अथक प्रयास लाया रंग, केबिन में घंटो फंसे चालक को निकालकर पहुंचवाया अस्पताल 

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)। जीटी रोड की प्रसिद्ध घाटी दनुआ घाटी दहलने से बाल-बाल बची।बीती रात को दनुआ घाटी में गैस टैंकर द्वारा आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मारने से चालक केबिन में घंटो फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गए।चालक को केबिन से निकालकर इलाज के लिए एम्बुलेंस से तुरंत सामुदायिक अस्पताल पहुंचवाया। 

 

बताया जाता है कि गैस टैंकर बिहार जाने के क्रम में आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मारा,जिससे गैस टैंकर चालक केबिन मे फंस गया था। घाटी में एक्सीडेंट होने की घटना कोई बड़ी बात नहीं है।नित प्रतिदिन दुर्घटना होते रहती है। पिछले वर्ष भी घाटी मे गैस टैंकर के ब्लास्ट होने से तीन चार लोगों की जान चली गई थी और कितने वाहन आग के लपेटे में आकर जलकर राख हो गए थे।

ट्रेंडिंग