ग्रामीणों ने की छठ घाट की मरम्मत,बजरंगी महतो की रही सराहनीय भूमिका
ग्रामीणों ने की छठ घाट की मरम्मत,बजरंगी महतो की रही सराहनीय भूमिका
25 Oct 2025 | 20
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।तालझारी प्रखंड के महाराजपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है।छठ पूजा को लेकर एक ओर जहां बाजार में पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर छठ घाटों की साफ-सफाई और सजाने और संवारने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।
तालझारी प्रखंड मुख्यालय के अलावा सकरीगली,मसकलैया, नयाटोला,बुधबरिया,जोगीचक सरकंडा आदि गांवों में व्यापक पैमाने पर छठ पूजा की जाती है।छठ पूजा को लेकर अन्य प्रदेशों में नौकरी,व्यापार करने वाले लोगों का भी वापस घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि छठ पूजा ही एक ऐसा त्यौहार है,जिसमें पूरे परिवार के लोग और सगे-संबंधी सभी एक साथ जुटते हैं और मिलजुल कर पूजा करते हैं।इसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, पैसेंजर वाहनों और लोगों के घरों से छठ पूजा की गीत की गूंज सुनाई देने लगी है।इसमें सबसे लोकप्रिय शारदा सिन्हा के गीत की धूम मची है।बजरंगी महतो ने बताया कि नया टोला स्थित गंगा घाट पर बीते कई दिनों से छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही है, जिसमें स्थानीय ग्रामीण और समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।