जिले में छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त और एसपी ने की समीक्षा बैठक

जिले में छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त और एसपी ने की समीक्षा बैठक

25 Oct 2025 |  20

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में आस्था का छठ महापर्व के सफल,सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से उपायुक्त कीर्तिश्री जी और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।



 



बैठक में छठ पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में स्थित छठ घाटों की सफाई,समतलीकरण,प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जाए,ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त कहा कि घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की तैनाती की जाए तथा पानी में बैरिकेटिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान स्वच्छता और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। 



 



पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पर्व अवधि के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को रणनीतिक रूप से तैनात किया जाएगा।एसपी ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों, बाजारों एवं प्रमुख स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।



 



बैठक के दौरान उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने संबंधित विभागों,नगर परिषद,पेयजल एवं स्वच्छता,विद्युत,स्वास्थ्य,परिवहन आदि को समन्वयपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हो।



 



इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज,अनुमंडल पदाधिकारी चतरा  जहूर आलम,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


ट्रेंडिंग