दीपक वस्त्रालय मॉल के कर्मी पर लगा अश्लील वीडियो बनाने का आरोप,पुलिस कर रही जांच

दीपक वस्त्रालय मॉल के कर्मी पर लगा अश्लील वीडियो बनाने का आरोप,पुलिस कर रही जांच

25 Oct 2025 |  27

दीपक वस्त्रालय मॉल के कर्मी पर लगा अश्लील वीडियो बनाने का आरोप,पुलिस कर रही जांच



 



व्यवसायी संघ सचिव ने कहा इस प्रकार का घृणित कार्य  उचित नहीं



 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से एक मॉल के कर्मी द्वारा अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित दीपक वस्त्रालय मॉल का है।जहां मॉल के एक कर्मी पर एक युवती ( ग्राहक) का अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है। 



 



मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने तत्काल एक्सन मोड में आ गई है।आरोपी युवक और मॉल संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि यह मामला गुरुवार शाम का बताया जा रहा है।मॉल परिसर में बने चेंजिग रूम में मॉल के एक कर्मी का संदिग्ध गतिविधि को लेकर युवती द्वारा शोर मचाने पर मॉल में हड़कंप मच गया था।इसकी सूचना पर टंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं इस तरह का कई और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। 



 



सूत्रों के माने तो मॉल संचालक मामले को लीपापोती करने में थाने के कई चक्कर लगा रहे हैं ताकि मामला को दबा दिया जा सके और मॉल की बदनामी से बचाया जा सके। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच में लगी हुई है और मोबाइल एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



 



थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यदि आरोपों में सत्यता पाई जाती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मॉल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस मामले पर कारोबारी संघ के सचिव ने चिंता जताई है,उन्होंने कड़े शब्दों में इस प्रकार के कृत्य की भर्त्सना की है।


ट्रेंडिंग