उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर अनुमोदन प्राप्त करने संबंधी बैठक संपन्न

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर अनुमोदन प्राप्त करने संबंधी बैठक संपन्न

06 Oct 2024 |  54

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में कृषि विभाग अंतर्गत विभिन योजनाओं पर अनुमोदन प्राप्त करने समेत समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना का कार्यान्वयन और एफपीओएस को मजबूती और प्रोजसाहन प्रदान करने तथा रेनफेड एरिया डेवलपमेन्ट(आरएडी) के तहत ग्राम सभा द्वारा प्राप्त लाभुक सूची का अनुमोदन प्राप्त करने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(डीएसएफएमईसी) की जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति की भी बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक का मुख्य एजेंडा क्रमशः एफपीओएस ग्रांट स्कीम(डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमिटी) का अनुमोदन प्राप्त करना, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट के तहत ग्राम सभा द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना, कृषक पाठशाला की समीक्षा एवं टारगेटेड राइस फैलो एरिया(टीआरएफए) पल्सेस/ऑयल सीड्स स्कीम का अनुमोदन प्राप्त करना आदि था। 

 

उक्त बैठक में रेनफेड एरिया डेवलपमेंट के तहत समेकित कृषि प्रणाली के लिए मेराल प्रखंड के तेनार और राजहरा क्लस्टर में ग्रामसभा द्वारा प्राप्त लाभुकों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करने पर चर्चा की गई और कृषक पाठशाला का समीक्षा करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

 

बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी(नोडल पदाधिकारी), जिला बागवानी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मृदा संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, प्रगतिशील कृषक स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग